UPI आईडी (VPA) क्या है?
UPI आईडी या VPA (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) एक यूनिक आईडी है जिसका इस्तेमाल बैंक अकाउंट डिटेल की जगह पर किया जाता है।
PhonePe UPI आईडी एक यूनिक आईडी जिसमें कम-से-कम 4 अक्षर या नंबर होते हैं और जिसके बाद @ybl/@ibl) लगा होता है।
आप इस आईडी का इस्तेमाल पैसे का अनुरोध करने या भेजने के लिए कर सकते हैं,और अब आपको अपने मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या और IFSC कोड जैसी गोपनीय जानकारी शेयर करने की जरुरत नहीं होगी।
आप PhonePe ऍप पर अपना UPI आईडी कहाँ देख सकते हैं इसके बारे में अधिक जानें.