ग्राहक का पेमेंट असफल क्यों हुआ?
ग्राहक का पेमेंट नीचे दिए गए कारणों से असफल हो सकता है:
- ग्राहक के बैंक में अस्थायी तकनीकी समस्या के चलते
- आपके बैंक में अस्थायी तकनीकी समस्या के चलते
- UPI नेटवर्क समस्या के चलते
- सुरक्षा कारणों के चलते
- QR कोड से जुड़ी समस्याओं के चलते
- ग्राहक की अन्य समस्याओं के चलते जैसे अपर्याप्त बैलेंस, बैंक/UPI सीमा का ब्रीच होना, ऑथोराइज़ेशन की असफलता आदि।
कृपया ग्राहक से जाँच करें और उनसे दोबारा पेमेंट करने का अनुरोध करें। साथ ही, सुनिश्चित करें कि पेमेंट स्थिति सफल होने पर ही आप सामान या सेवाएँ सौंपें।
यदि पेमेंट दोबारा असफल हो जाए, तो कृपया नीचे दिए गए बटन पर टैप करें और टिकट भेजने के लिए संबंधित लेनदेन का चयन करें।