मैंडेट के माध्यम से पैसा कब काटा जायेगा?
पैसा तय तिथि पर मैंडेट के ज़रिए अपने आप काट लिया जाएगा, ऐसा सिर्फ़ तभी होगा यदि आपकी रोज़ाना की किस्तें छूट जाएँ। आपकी मैंडेट की तय तिथि लोन का पैसा वितरित होने की तिथि पर निर्भर होगी। ऋण भागीदार मैंडेट के ज़रिए पेमेंट काटेगा। ज़्यादा जानकारी के लिए हम आपको अपने लोन समझौते की जांच करने की सलाह देते हैं।
महत्वपूर्ण : यदि आपकी कोई किस्त पेंडिंग है तो पैसा अगली दैनिक किस्त में जोड़ लिया जाएगा और आपके सेटलमेंट की राशि में पेंडिंग पेमेंट के रूप में दिखाई देगा।
संबंधित प्रश्न:
लोन वितरण के बाद मैं अपनी दैनिक किस्त की राशि कैसे देखूं ?