लोन का आवेदन करने के लिए मुझे अपना KYC वेरिफिकेशन पूरा क्यों करना चाहिए?
अपने ग्राहक को जानें (KYC) वेरिफिकेशन करना RBI द्वारा तय किया गया एक अनिवार्य नियम है। इसके तहत कोई भी वित्तीय सेवा मुहैया कराने से पहले ऋण भागीदारों को आपकी पहचान और पते की जानकारी को वेरीफाई करना होता है।
संबंधित प्रश्न:
KYC वेरिफिकेशन के लिए मुझे कौन-कौन से डाक्यूमेंट जमा करने होंगे?
मेरा KYC वेरिफिकेशन कब पूरा होगा?
अगर मुझे अपने लोन-ऑफर में बदलाव करना है तो क्या मुझे अपना KYC फिर से करना होगा?