क्या आधार e-KYC वेरिफिकेशन के लिए मुहैया कराई गई मेरी जानकारी PhonePe के पास सुरक्षित है?

हां, UIDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार आपकी पहचान की जानकारी और जनसांख्यिकीय डेटा को एन्क्रिप्टेड रूप में स्टोर किया जाता है।

नोट: आधार e-KYC वेरिफिकेशन प्रक्रिया में PhonePe आपके पूरे आधार नंबर को न प्राप्त करता है और न ही जमा करता है।