आधार e-KYC के सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन किए जाने बाद UIDAI, PhonePe को क्या जानकारी देता है?

एक बार आधार  e-KYC वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद, UIDAI द्वारा  PhonePe को आपकी पहचान और जनसांख्यिकीय डेटा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इनमें आपका नाम, जन्म-तिथि, पता, फोटो, लिंग और मास्क वाला आधार नंबर शामिल हैं।