मुझे किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा भुगतान करने के लिए कहा गया था जिसके पास किसी दोस्त या परिवार के सदस्य का नकली सोशल मीडिया अकाउंट है 

कभी-कभी धोखेबाज, आपके परिजनों या दोस्तों से नाम से नकली सोशल मीडिया खाते बनाकर आपसे इमरजेंसी में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कह सकते हैं. पैसे पाने के लिए, वे आपको कोई लिंक भेजेंगे या कोई QR कोड स्कैन करने के लिए कहेंगे. अगर उन्हें पैसे भेज दिए जाते हैं, तो वे आपसे फिर कभी संपर्क नहीं करेंगे और इस तरह आपके पैसे डूब जाएंगे. 

पैसे भेजने से पहले, कृपया हमेशा यह पक्का कर लें कि आप उस व्यक्ति को जानते हैं जिसने आपसे पैसे भेजने के लिए संपर्क किया है.

यदि आपको ऐसी कोई कॉल, संदेश, या पेमेंट अनुरोध मिलता है या इनमें से किसी के कपटपूर्ण होने का संदेह होता है, तो कृपया नीचे दिए गए बटन को टैप करके तुरंत हमें इसकी सूचना दें।