मैं किसी ऐसे ऑटोपे को किस तरह बदलूं या मिटाऊं जिसकी पुष्टि मैंने किसी बाहरी मर्चेंट के प्लैटफ़ॉर्म पर PhonePe का इस्तेमाल करके की है?
PhonePe का इस्तेमाल करके आपकी ओर से ऑथोराइज किए किसी ऑटोपे को बदलने या डिलीट करने के लिए:
- आपके PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- Payment Management/पेमेंट प्रबंधन सेक्शन के अंतर्गत AutoPay/ऑटोपे टैप करें
- जिस ऑटोपे को डिलीट करना या बदलाव चाहते हैं, उसे चुनें और AutoPay/ऑटोपे हटाएं पर टैप करें
इसके अलावा, आप बाहरी मर्चेंट ऐप या वेबसाइट पर जाकर, सेट किए ऑटोपे को डिलीट करने का विकल्प चुनकर, डिलीट कर सकते हैं.
संबंधित प्रश्न:
PhonePe का इस्तेमाल कर ऑथोराइज किए किसी IPO मैंडेट में बदलाव कैसे कर सकते हैं?
PhonePe से ऑथोराइज किए किसी IPO मैंडेट कौ कैंसिल/वापस कैसे ले सकते हैं?