अगर मैंने PhonePe का इस्तेमाल करके किसी ऑटोपे को ऑथोराइज किया है, लेकिन ऑटोपे डेबिट सफल नहीं हो पाता है, तो क्या करूँ? 

अगर किसी वजह से कोई ऐसे ऑटोपे के लिए ऑटोपे डेबिट सफल नहीं हो पाता है जिसके लिए आपने पुष्टि की है, तो हम आपके PhonePe ऐप पर एक सूचना भेजेंगे. इस स्थिति में, उस महीने के लिए आपको मैन्युअल तरीके से पेमेंट करना होगा.

अहम जानकारी: इससे आपके सेट अप किए गए ऑटोपे के लिए, आने वाले समय में होने वाले ऑटोपे डेबिट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.