NPCI का डेटाबेस क्या है?

भारतीय राष्ट्रीय पेमेंट निगम (NPCI) एक डेटाबेस रखता है जहां आपका UPI नंबर (अनोखा पेमेंट पता) एक UPI आईडी (VPA) से जुड़ा होगा। एक बार जब आपका नंबर इस डेटाबेस में जुड़ जाता है, तो आप किसी भी भुगतान ऐप पर UPI के माध्यम से अपने UPI नंबर (PhonePe रजिस्टर्ड नंबर) पर किए गए पेमेंट प्राप्त कर पाएंगे, भले ही आपने उस ऐप पर रजिस्टर न किया हो। 

आपका मोबाइल नंबर डेटाबेस में क्यों जोड़ा गया इस बारे में और जानें।