अगर मुझे अपने लेनदेन स्टेटमेंट में पेमेंट की जानकारी दिखाई न दे तो? 

 महत्वपूर्ण: आपके लेनदेन स्टेटमेंट में आपके द्वारा अनुरोध किए जाने की तारीख से सिर्फ़ 3 दिन पहले किए गए पेमेंट की जानकारी ही होगी।

अगर आप अनुरोध की तारीख से 3 दिन पहले किए गए लेनदेन की जानकारी नहीं देख पा रहे हैं, तो कृपया https://support.phonepe.com/statement का इस्तेमाल करके इस समस्या की रिपोर्ट करें और हम आपकी मदद करेंगे।