NCB क्या है?

यह बीमा कराने वाले को बीमा प्रदाता की ओर से दिया जाने वाला बोनस है. यह बोनस तब ऑफ़र किया जाता है, जबकि कि आपने अपनी पिछली पॉलिसी अवधि के दौरान बीमा का दावा दायर नहीं किया हो. साथ ही, यह सिर्फ़  Own-Damage (OD)/ऑन-डैमेज (OD) पैकेज पर समय पर कराए गए रिन्यू्अल पर लागू होता है. यह राशि 20% से 50% के बीच कहीं भी हो सकती है.

महत्वपूर्ण: