NCB क्या है?
यह बीमा कराने वाले को बीमा प्रदाता की ओर से दिया जाने वाला बोनस है. यह बोनस तब ऑफ़र किया जाता है, जबकि कि आपने अपनी पिछली पॉलिसी अवधि के दौरान बीमा का दावा दायर नहीं किया हो. साथ ही, यह सिर्फ़ Own-Damage (OD)/ऑन-डैमेज (OD) पैकेज पर समय पर कराए गए रिन्यू्अल पर लागू होता है. यह राशि 20% से 50% के बीच कहीं भी हो सकती है.
महत्वपूर्ण:
- अगर आप अपने बीमा प्रदाता में बदलाव कर रहे हैं, तो अगली खरीद पर NCB अपने-आप लागू हो जाएगा. यह त बीमा खत्म होने की तारीख से 90 दिन पहले अपनी बाइक का बीमा कराने पर लागू होता है.
- अगर आप अपना वाहन किसी और को बेचते हैं या ट्रांसफ़र करते हैं, तो बाइक बेचने वाला NCB को बरकरार रख सकता है और नई खरीदी गई पॉलिसी में ट्रांसफ़र भी किया जा सकता है. हालांकि, इसे लागू किए जाने की सुविधा होने पर ही किया जा सकेगा. आप अपनी NCB पात्रता दिखाने वाला एक प्रमाणपत्र ले सकते हैं, जो आपकी नई बाइक की सुरक्षा के लिए आपकी अगली खरीदी गई पॉलिसी पर लागू होगा.