मुझे किस बीमा राशि को चुनना चाहिए?
डेंगू और मलेरिया बीमा पॉलिसी में बीमा राशि के कई विकल्प हैं, जिनमें से कोई एक आप चुन सकते हैं. बामा राशि की शुरुआत ₹10,000 से होती है. आपको मिलने वाला पैसा और वह प्रीमियम जिसकी आपको पेमेंट करनी होती है, उस बीमा राशि पर निर्भर करते हैं जो आप चुनते हैं.
आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से बीमा राशि चुन सकते हैं. उदाहरण के लिए, इलाज और मरीज़ की देखभाल पर किसी महानगर के मुकाबले एक छोटे शहर में कम पैसा खर्च होता है.
उन कवरेज प्लान के बारे में ज़्यादा जानें जिनमें से कोई एक आप चुन सकते हैं.