पॉलिसी में क्या शामिल नहीं हैं?
घरेलू मल्टी-ट्रिप बीमा, पहले से मौजूद स्वास्थ्य स्थितियों और उनसे जुड़ी परेशानियों, खुद से लगाई गई चोटों, आत्महत्या की कोशिशों, चिकित्सा सलाह को न मानने और HIV / एड्स होने पर बीमा लेने वाले व्यक्ति को कवर नहीं करता है। इसी के साथ, बीमा लेने वाला व्यक्ति, अल्कोहल या किसी नशीली चीज़ों का सेवन करने से होने वाले परेशानियों के अलावा, अगर किसी ऐसे गतिविधि में हिस्सा लेता है जिसमें खतरा हो, तो वह बीमा के नियमों में कवर नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, किसी आपराधिक गतिविधि में हिस्सा लेने पर भी बीमा का लाभ नहीं मिलता है।