मोबाइल बीमा पॉलिसी में कौन सी टूट-फूट/खराबियां कवर नहीं की जाती हैं?
बीमा पॉलिसी में कवर न होने वाली खराबियां/टूट-फूट इस प्रकार हैं:
- मोबाइल निर्माता कंपनी की ओर से दी जाने वाली मैन्युफैक्चिंग वारंटी में कवर होने वाले नुकसान, चाहे वे आंतरिक/शुरुआत से ही हों या न हों
- रहस्यमय तरीके से मोबाइल गायब हो जाना या खो जाना
- जानबूझकर मोबाइल में की गई कोई तोड़-फोड़
- मोबाइल में की गई कोई अवैध रिपेयरिंग
- मोबाइल की चोरी या खो जाना
- मोबाइल एक्सेसरीज, सिम कार्ड या साथ आने वाले मेमोरी कार्ड जैसे किसी प्रोडक्ट का गायब होना या उसमें कोई नुकसान होना
- मोबाइल निर्माता कंपनी की गाइडलाइन्स के हिसाब से इस्तेमाल न करने की वजह से हुए नुकसान, जिसमें चार्जिंग के वक्त शॉर्ट सर्किट जैसी चीजें शामिल हैं
- मोबाइल पर ऐसी कोई टूट-फूट या नुकसान जिससे मोबाइल के ठीक तरीके से चलने में कोई दिक्कत न आए- वे भी शामिल हैं लेकिन यहीं तक सीमित नहीं हैं
- मोबाइल के बॉडी पर किसी भी प्रकार की खरोंच, मामूली टूट-फूट और/या डेंटिंग
- मोबाइल के स्क्रीन/LCD पर खरोंच आना या मामूली नुकसान
- सामान्य टूट-फूट
- डेटा या इन्स्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर को हुआ कोई नुकसान
- इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन की वजह से हुआ कोई नुकसान
- नीचे दिए गए वजहों से मोबाइल को हुए नुकसान
- सरकार/स्थानीय प्रशासन या सुरक्षा एजेंसियों की जब्ती की वजह से हुए किसी भी प्रकार के नुकसान
- कमर्शियल ट्रांजिट के दौरान हुए किसी भी तरह के नुकसान
- युद्ध, दंगों, लड़ाई, आतंकी हमले या परमाणु विकिरण के कारण हुए किसी भी प्रकार के नुकसान
PhonePe पर मोबाइल बीमा खरीदने के बारे में और जानें