मुझे मोबाइल बीमा क्यों खरीदना चाहिए?
ज्यादातर मोबाइल महंगे होते हैं और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तरह ही उनके टूटने या किसी तकनीकी खराबी का डर होता है। मोबाइल बनाने वाली कंपनियां एक सीमित समय के लिए केवल कुछ ही खराबियों की गारंटी लेती हैं, अन्य खराबियों की गारंटी न होने के चलते ये काफी महंगी पड़ सकती हैं। मोबाइल बीमा खरीदकर, आप किसी भी प्रकार से होने वाले ऐसे नुकसान से अपने मोबाइल को सुरक्षित कर सकते हैं, जिसकी गारंटी मोबाइल निर्माता कंपनी नहीं लेती है। इसमें ऐक्सीडेंट में होने वाले, तरल पदार्थ से होने वाले और स्क्रीन को होने वाले नुकसान शामिल हैं।
नोट: नया मोबाइल खरीदने के 15 दिन के भीतर ही आपको PhonePe पर एक मोबाइल बीमा पॉलिसी खरीदनी चाहिए।
मोबाइल बीमा पॉलिसी में कौन सी टूट-फूट/खराबियां कवर नहीं की जाती हैं इसके बारे में और जानें