अगर मैं क्लेम फाइल न कर पाऊं या मेरे फाइल किए गए क्लेम के बारे में मुझे अपडेट न मिले तो?
अगर आपको क्लेम फाइल करने या फाइल किए गए क्लेम से जुड़ा अपडेट पाने में कोई समस्या हो रही है, तो दिए गए बटन पर टैप करें और संबंधित पॉलिसी पेमेंट से जुड़ी शिकायत दर्ज कराएं। इससे आपकी मदद करने में हमें आसानी होगी।