पिक अप रिपेयर सेवा और सेल्फ रिपेयर और रीइंबर्समेंट सेवा में क्या अंतर है? 

ये अलग-अलग सेवाएं हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल की रिपेयरिंग करवा सकते हैं। आपके सर्विस चुनने के बाद, उसी के हिसाब से नीचे दी गई प्रक्रिया अपनाई जाएगी:

● पिक अप रिपेयर सेवा 

- यह एक कैशलेस क्लेम सेवा है

- पॉलिसी खरीदते समय आपकी ओर से दिए गए पिनकोड के हिसाब से एक रिपेयर पार्टनर नियुक्त किया जाएगा, जो आपका मोबाइल रिपेयर करेगा। रिपेयर पार्टनर आपके घर से मोबाइल फोन पिक अप करेगा।

- रिपेयर होने के बाद आपके दिए गए पते पर आपका मोबाइल पहुंचा दिया जाएगा।

- मोबाइल रिपेयर करने वाला वेंडर, आपको जरूरी कागजात के बारे में बताएगा।

- बीमा देने वाली कंपनी, मोबाइल रिपेयरिंग में आए खर्च के लिए सीधे रिपेयर पार्टनर को पैसे दे देगी।

● सेल्फ रिपेयर और रीइंबर्समेंट सेवा

- आपके मोबाइल ब्रांड के किसी वैध सर्विस सेंटर पर जाकर आप खुद ही मोबाइल की रिपेयरिंग करवाएंगे।

- रिपेयरिंग में आए खर्च के लिए आप सर्विस सेंटर से एक GST इनवॉइस लेंगे।

- क्लेम की राशि लेने के लिए आपके आपको एक लिंक मिलेगा, जिस पर आप क्लेम से संबंधित कागजात अपलोड करेंगे।

क्लेम फाइल करने के लिए जरूरी दस्तावेजों  के बारे में और जानें