मैं ग्रुप के किसी सदस्य को पैसे कैसे भेजूं?

जरुरी सूचना: आप एक बार में केवल एक सदस्य को ही पैसे भेज सकते हैं।

ग्रुप में किसी सदस्य को पैसे भेजने के लिए: 

  1. PhonePe ऐप होम स्क्रीन पर Transfer Money/ट्रांसफर मनी सेक्शन के तहत To Mobile Number/मोबाइल नंबर पर टैप करें।
  2. ग्रुप चुनें।
  3. वह राशि दर्ज करें जिसे आप भेजना चाहते हैं।
  4. जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं उस ग्रुप का सदस्य चुनें।
  5. पेमेंट पूरा करने के लिए UPI पिन दर्ज करें।