मैं ग्रुप के किसी सदस्य को पैसे कैसे भेजूं?
जरुरी सूचना: आप एक बार में केवल एक सदस्य को ही पैसे भेज सकते हैं।
ग्रुप में किसी सदस्य को पैसे भेजने के लिए:
- PhonePe ऐप होम स्क्रीन पर Transfer Money/ट्रांसफर मनी सेक्शन के तहत To Mobile Number/मोबाइल नंबर पर टैप करें।
- ग्रुप चुनें।
- वह राशि दर्ज करें जिसे आप भेजना चाहते हैं।
- जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं उस ग्रुप का सदस्य चुनें।
- पेमेंट पूरा करने के लिए UPI पिन दर्ज करें।