किसी बैंक खाते में पैसे किस तरह भेजे जा सकते हैं?

किसी बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए:

  1. PhonePe की होम स्क्रीन पर Transfer Money/पैसे ट्रांसफर करें सेक्शन के अंदर To Bank/UPI ID/ बैंक या UPI आईडी पर टैप करें।
  2. + आइकॉन पर टैप करें।
  3. सूची से अपना बैंक चुनें। आप सर्च बार में नाम दर्ज करके भी अपना बैंक खोज सकते हैं। 
  4. खाता संख्या, IFSC, खाता रखने वाले का नाम, फोन नंबर (वैकल्पिक) और दूसरा नाम (वैकल्पिक) भरें.
  5. Confirm/कंफर्म’ पर टैप करें.
  6. वह रकम डालें जो आप भेजना चाहते हैं और Send/भेजें पर टैप करें.
  7. पेमेंट पूरा करने के लिए, अपना UPI पिन  डालें.

नोट: आप एक निश्चित बैंक खाते में किए गए भुगतानों को दिए गए विकल्पों में से चुनकर और फिर स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में ‘History/पुराने लेनदेनदेखें पर टैप करके देख सकते हैं। 

महत्वपूर्ण जानकारी: यदि आपने PhonePe पर किसी इंटरनेशनल नंबर से रजिस्टर्ड किया है, तो आप NRE/NRO खातों से केवल भारतीय बैंक खातों और NRE/NRO खातों में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।