अगर मेरी यूनिट का ऐलोकेशन रुका हुआ है, तो क्या करना होगा?

आपकी तरफ से निवेश पूरा होने के बाद, एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) लिक्विड फंड निवेश के लिए 1 से 2 कार्य दिवसों के भीतर या अन्य म्यूचुअल फंड निवेशों के लिए 2 से 3 कार्य दिवस के भीतर आपकी यूनिट को एलोकेट करेगी। सार्वजनिक अवकाश की वजह से देरी भी हो सकती है। 


अगर आपकी यूनिट समयसीमा के भीतर एलोकेट नहीं की जाती हैं, तो टिकट लेने के लिए ‘लेन-देन चुनें’ पर टैप करें और हम आपकी मदद करेंगे।
ध्यान दें: अगर किसी वजह से आपकी यूनिट का एलोकेशन असफल हो जाता है, तो AMC आपका पैसा आपके बैंक खाते में वापस कर देगी, इसका इस्तेमाल आपके यूनिट ऐलोकेशन के असफल होने के 7-10 कार्य दिवसों के भीतर किया जाएगा।