यदि मुझे अपना PhonePe पासवर्ड याद नहीं है तो क्या करूँ?

आप इस तरह से ऐप लॉगिन स्क्रीन से अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं:

  1. Forgot Password/पासवर्ड भूल गए पर टैप करें
  2. अपना रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर डालें 
  3. हमने आपके रजिस्टर किये मोबाइल नंबर पर 5 अंकों का रीसेट कोड / OTP भेजा है उसे दर्ज़ करें। यदि आपने SMS अनुमतियों को चालू किया है, तो OTP अपने-आप ले लिया जाएगा। 
  4. अपना 4 अंकों का नया ऍप पासवर्ड सेट करें।

या फिर आप ये भी कर सकते हैं :

  1. PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  2. Security/सुरक्षा सेक्शन में Change Password/पासवर्ड बदलें टैप करें।
  3. अपना मौजूदा पासवर्ड दर्ज करें।
    नोट: यदि आप अपना मौजूदा पासवर्ड भूल गए हैं, तो पासवर्ड भूल गए पर टैप करें?
  4. अपना नया पासवर्ड दर्ज करें।
  5. Confirm/कन्फर्म करें पर टैप करें.