मैं उपहार में दिए गए इनाम का इस्तेमाल कैसे करूँ
इनाम उपहार में मिलने के बाद, आप या तो इसे स्वयं उपयोग कर सकते हैं या यदि विकल्प उपलब्ध हो तो किसी अन्य PhonePe यूजर को उपहार दे सकते हैं। आपको उस इनाम को उपहार में देने के लिए अभी गिफ्ट करें/Gift Now का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे फिर से गिफ्ट किया जा सकता है।