यदि वेबसाइट या ऍप UPI ID की पहचान नहीं कर पा रहा है तो क्या करूँ?

यदि वेबसाइट या ऍप UPI आईडी को पहचानने या वेरीफाई करने में असमर्थ है, तो जांचें कि आपने जो आईडी दर्ज की है वह सही है या नहीं। कभी-कभी यह त्रुटि अस्थायी तकनीकी समस्याओं के कारण भी हो सकती है। यदि समस्या बनी रहती है, तो कृपया हमसे संपर्क करें।