मैं PhonePe पर लोन रिपेमेंट कैसे करूं?

आप PhonePe पर लिस्टेड किसी भी बैंक/लेंडर से लिए गए अपने सभी लोन का पेमेंट कर सकते हैं।

लोन रिपेमेंट करने के लिए,

  1. अपनी PhonePe होम स्क्रीन पर लोन >> Payment dues/ बची हुई पेमेंट सेक्शन के अंतर्गत लोन रिपेमेंट पर टैप करें।
    इसके अलावा, आप Recharge & Pay Bills/ रिचार्ज और बिल पेमेंट सेक्शन के अंतर्गत Loan Repayment/ लोन रिपेमेंट पर टैप कर सकते हैं >> सर्च बार का इस्तेमाल करके अपने बैंक/लेंडर को खोजें और चुनें।
  2. संबंधित जानकारी डालें और कन्फर्म करें पर टैप करें।

नोट: यदि आपने PhonePe पर किसी अंतर्राष्ट्रीय नंबर से रजिस्टर्ड किया है, तो आप सिर्फ भारतीय बैंकों को लोन पेमेंट कर पाएँगे।