PhonePe पर अपने सेल्फ़ एसेसमेट टैक्स की पेमेंट कैसे कर सकते हैं?

सेल्फ़ एसेसमेंट किए टैक्स की पेमेंट करने के लिए,

  1. Recharge and Pay Bills/रिचार्ज और बिलों का भुगतान करें सेक्शन में See all/सभी देखें पर टैप करें.
  2. वित्त और टैक्स सेक्शन के अंदर Income Tax /आयकर का भुगतान पर टैप करें.
  3. New Income Tax /नए आयकर भुगतान पर टैप करें और अपनी टैक्स की जानकारी और जिस वित्त वर्ष का मूल्यांकन करना है उसे चुनें.
  4. अपना PAN डालें और सभी निजी जानकारी डालने के बाद Proceed/आगे बढ़ें पर टैप करें.
  5. अपने PAN डिटेल की जांच करने के लिए Confirm/पुष्टि कीजिए पर टैप करें.
  6. जितने पैसे पेमेंट करना चाहते हैं उसे चुनें और Pay Bill/बिल का भुगतान कीजिए पर टैप करें.

नोट: आप PhonePe पर क्रेडिट कार्ड या UPI आईडी के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।