खरीदे हुए अपने ब्रांड वाउचर को किसी दूसरे को किस तरह दिया जा सकता है?
एक बार आप PhonePe पर ब्रांड वाउचर खरीद लेते हैं, तो इसके बाद आप ‘शेयर करें’ के विकल्प पर टैप करके, अपना ब्रांड वाउचर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं.
नोट: आप व्हाट्सएप (WhatsApp), फेसबुक, ईमेल या किसी दूसरे माध्यम से भी अपना ब्रांड वाउचर शेयर कर सकते हैं.
ब्रांड वाउचर रिडीम करने के बारे में और अधिक जानें.