क्या PhonePe पर सोना बेचने पर किसी तरह की कोई पाबंदी है
जी हां, मौजूदा जोखिमों या सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के चलते, हमने नीचे दिए गए नियम लागू किए हैंः
- आप ₹5 और 1 लाख तक का सोना बेच सकते हैं।
- आप अपना सोना एक दिन में ज़्यादा से ज़्यादा 10 बार बेच सकते हैं।
- अगर आपने UPI की मदद से पैसे चुकाकर सोना खरीदा है, तो आप सोना खरीदने के 24 घंटे बाद ही इसे बेच सकते हैं।
- अगर आपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड, वॉलेट या गिफ़्ट कार्ड का इस्तेमाल करके सोना खरीदा है, तो सोना खरीदने के 5 दिन बाद ही आप इसे बेच सकते हैं।
ध्यान देंः: यदि आप खरीदारी की तारीख से 5 दिन बाद भी अपना सोना नहीं बेच पा रहे हैं, तो कृपया अपने PhonePe ऐप के History/पुराने लेनदेन अनुभाग से संबंधित सोने की खरीद के लिए टिकट शुरू करें। इससे हम आपकी बेहतर सहायता कर पाएंगे।
PhonePe पर बेचे गए सोने का पैसा आपको कब मिलेगा, इस बारे में ज़्यादा जानें।