अगर PhonePe पर बेचे गए सोने का इनवॉइस मुझे चाहिए, तो क्या करूँ?

PhonePe पर बेचे गए अपने सोने का इनवॉइन पाने के लिए:

  1. मेरे पैसे पर टैप करें.
  2. निवेश सेक्शन के अंदर सोना पर टैप करें. 
  3. ज़्यादा विकल्प पर टैप करें. 
  4. ऑर्डर देखें पर टैप करें. 
  5. अपना आर्डर चुनें. 
  6. इनवॉइस प्राप्त करें पर टैप करें. 

आपका इनवॉइस, हमारे यहां रजिस्टर किए गए ईमेल पर भेज दिया जाएगा.