अगर PhonePe पर बेचे गए सोने का इनवॉइस मुझे चाहिए, तो क्या करूँ?
PhonePe पर बेचे गए अपने सोने का इनवॉइन पाने के लिए:
- मेरे पैसे पर टैप करें.
- निवेश सेक्शन के अंदर सोना पर टैप करें.
- ज़्यादा विकल्प पर टैप करें.
- ऑर्डर देखें पर टैप करें.
- अपना आर्डर चुनें.
- इनवॉइस प्राप्त करें पर टैप करें.
आपका इनवॉइस, हमारे यहां रजिस्टर किए गए ईमेल पर भेज दिया जाएगा.