PhonePe का इस्तेमाल करके, मैं अपने DTH को कैसे रिचार्ज करूं?  

PhonePe का इस्तेमाल करके, आप आसानी से अपने DTH को इस तरह रिचार्ज कर सकते हैं:

  1. ऐप की होम स्क्रीन पर Recharge and Bil payment/रिचार्ज और बिल का पेमेंट करें सेक्शन में जाकर DTH पर टैप करें.
  2. अब उस कंपनी को चुनिए जो आपको DTH सेवा देती है. Phonepe पर उपलब्ध उन कंपनियों के नाम नीचे दिए गए हैं जो DTH सेवा देती हैं:
    • Airtel Digital TV
    • Dish TV
    • Sun Direct
    • Tata Sky
    • Videocon D2H
  3. फिर पहचान से जुड़ी ऐसी ज़रूरी जानकारी डालिए जिसका अनुरोध आपको सेवा देने वाली कंपनी ने किया है.  
  4. राशि डालिए और पेमेंट का अपना पसंदीदा तरीका चुनिए. आप UPI या डेबिट/क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  5. पेमेंट की प्रोसेस को पूरा करने के लिए बिल का पेमेंट करें पर टैप कीजिए.
     

कृपया याद रखें कि DTH सेट-टॉप बॉक्स और TV का स्विच चालू हो और सुनिश्चित करें कि रिचार्ज करते समय कार्ड ठीक से डाला गया हो।

नोट: यदि आपने PhonePe पर किसी इंटरनेशनल नंबर से रजिस्टर्ड किया है, तो आप सिर्फ भारतीय DTH ऑपरेटरों के लिए रिचार्ज कर पाएँगे।

पेंडिंग रिचार्ज के बारे में ज्यादा जानें।

सम्बंधित प्रश्न:
सफल रिचार्ज के बाद भी मेरी DTH सेवा एक्टिवेट क्यों नहीं हुई ?
मैं अपने DTH रिचार्ज के लिए इनवॉइस कैसे प्राप्त करूं?
सुविधा शुल्क