मैं PhonePe पर प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज कैसे करूं?

आप नीचे दिए गए तरीके से प्रीपेड मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकते हैं:

  1. होमस्क्रीन में Recharge and Bill Pay/रिचार्ज और बिल पेमेंट सेक्शन में जाकर Mobile Recharge/मोबाइल रिचार्ज पर टैप करें
  2. आप जिस मोबाइल नंबर को रिचार्ज करना चाहते हैं वह नंबर डालें। आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट से किसी नंबर को खोज और चुन सकते हैं
  3. ऑपरेटर का नाम और सर्कल को वेरीफाई करें, और आप इसे अपनी जरुरत के हिसाब से बदल भी सकते हैं।
  4. आप जिस अमाउंट से रिचार्ज करना चाहते हैं उसे एंटर करें। उपलब्ध प्लान को देखने के लिए, View Plans/प्लान देखें पर टैप करें और प्लान चुनें।
  5. Recharge/रिचार्ज पर टैप करें। पेमेंट ऑप्शन चुनें और पेमेंट करें।

ऐप पर सफल पेमेंट के बाद, सर्विस प्रोवाइडर आपके उस नंबर पर SMS कन्फर्मेशन भेजेगा और PhonePe द्वारा एक ईमेल रसीद भी आपको भेजी जाएगी। यदि आपको अपना रिचार्ज नहीं मिला है, तो ऑपरेटर को वह Operator Reference ID/ऑपरेटर रेफेरेंस आईडी बताएं, जो आपको कन्फर्मेशन स्क्रीन पर दिखाई देता है। 

नोट: यदि आपने PhonePe पर किसी इंटरनेशनल नंबर के साथ रजिस्टर्ड किया है, तो आप सिर्फ भारतीय मोबाइल नंबर रिचार्ज कर पाएँगे।