क्या मुझे देरी से पेमेंट के लिए शुल्क चुकाना होगा?
आपका कार्ड जारी करने वाला बैंक पेमेंट पूरा करने और इसे आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दर्शाने में 2 कामकाजी दिन तक का समय ले सकता है.
नोट: बैंक पेमेंट की तारीख को बिल पेमेंट की तारीख मानेगा। अगर आपने बिल की देय तारीख से पहले पेमेंट कर दिया है, तो आपसे लेट पेमेंट शुल्क नहीं लिया जाएगा।