मुझे ऐसे बिलर अकाउंट क्यों दिख रहे हैं जिन्हें मैंने नहीं जोड़ा है?
जब आप यह फीचर चालू करते हैं, तो आप ऐसे बिलर अकाउंट देख सकते हैं जिन्हें आपने मैन्युअल रूप से नहीं जोड़ा है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि PhonePe के ज़रिए अपने आप ऐसे बिलर अकाउंट जोड़ लिए जाते हैं जिनकी जानकारी आपके संदेशों में पाई गई थी। इससे आप समय पर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। और आपको इन खातों को मैन्युअल रूप से जोड़ने का काम नहीं करना पड़ता।
संबंधित प्रश्न:
मुझे गलत बिलर के अकाउंट की जानकारी क्यों दिखाई दे रही है?
मैं यह फीचर डिसेबल कैसे करूं?