मुझे गलत बिलर के अकाउंट की जानकारी क्यों दिखाई दे रही है?
जैसा कि PhonePe के ज़रिए प्रमोशनल और कमर्शियल संदेशों में बिल की जानकारी खोजी जाती है, इसकी वजह से कभी-कभी आपके अकाउंट में गलत बिलर के अकाउंट की जानकारी जुड़ जाती है।
हालांकि ऐसा होना एक असामान्य स्थिति है, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि किसी भी बिल की पेमेंट करने से पहले अपने बिल और बिलर की जानकारी जांच लें।
संबंधित प्रश्न:
मुझे ऐसे बिलर अकाउंट क्यों दिख रहे हैं जिन्हें मैंने नहीं जोड़ा है?
मैं यह फीचर डिसेबल कैसे करूं?