मैं UPI Lite का इस्तेमाल करके किए गए अपने पेमेंट कैसे देख सकता/सकती हूं?

UPI Lite का इस्तेमाल करके किए गए पेमेंट की जानकारी देखने के लिए,

  1. अपने ऐप होम पेज पर अपना प्रोफ़ाइल पिक्चर टैप करें।
  2. UPI Lite पर टैप करें।
  3. स्क्रीन के सबसे ऊपर दाएं कोने पर तीन बिंदुओं पर टैप करें।
  4. View History/पुराने लेनदेन देखें पर टैप करें।

संबंधित प्रश्न:
अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में अपने UPI Lite पेमेंट को क्यों नहीं देखा जा सकता?