मैं UPI Lite का इस्तेमाल करके किए गए अपने पेमेंट कैसे देख सकता/सकती हूं?
UPI Lite का इस्तेमाल करके किए गए पेमेंट की जानकारी देखने के लिए,
- अपने ऐप होम पेज पर अपना प्रोफ़ाइल पिक्चर टैप करें।
- UPI Lite पर टैप करें।
- स्क्रीन के सबसे ऊपर दाएं कोने पर तीन बिंदुओं पर टैप करें।
- View History/पुराने लेनदेन देखें पर टैप करें।
संबंधित प्रश्न:
अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में अपने UPI Lite पेमेंट को क्यों नहीं देखा जा सकता?