मैं UPI Lite में मौजूद अपने बैलेंस की जांच कैसे करूं?
UPI Lite में मौजूद अपने बैलेंस की जांच करने के लिए,
- अपने PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर Transfer Money/पैसा ट्रांसफ़र करें वाले सेक्शन में जाकर, Check Bank Balance/बैंक बैलेंस जांचें पर टैप करें।
- इसके बाद, Prepaid Balance/प्रीपेड बैलेंस वाले सेक्शन में जाकर, UPI Lite पर टैप करें।
इसके अलावा, अपना बैलेंस देखने के लिए ऐप के Payment Methods/पेमेंट माध्यम वाले सेक्शन में जाकर भी, UPI Lite पर टैप कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न:
UPI Lite का इस्तेमाल करके किए गए पेमेंट को कैसे देखा जा सकता है?