यदि मैंने गलत KYC डिटेल्स प्रदान किया या किसी अन्य यूजर के डिटेल्स का उपयोग किया तो क्या होगा?

यदि हमें पता चलता है कि आपके द्वारा साझा किया गया KYC डिटेल्स गलत है या किसी अन्य वॉलेट यूजर से संबंधित है, तो PhonePe को आपके वॉलेट को डिएक्टिवेट करने या अन्य जरुरी कार्रवाई करने का अधिकार है। इस मामले में, आपको अपने नाम के तहत सरकार द्वारा जारी कोई भी स्वीकृत आईडी जमा करके अपना KYC फिर से करना होगा। यदि आप ऐसा करने में असफल रहते हैं, तो आपका वॉलेट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।